राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदुषण एक बार फिर से बढ़ गया हैं। हवा दोबारा से जहरीली हो गई हैं। 29 दिसंबर 2022 गुरुवार की शाम से तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए सीएक्यूएम (CAQM) ने 31 दिसंबर 2022 शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में निजी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके साथ-साथ NCR से संबंधित राज्य सरकारों को डीजल के BS-IV वाहनों और पेट्रोल के BS-III वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है।
आज होगा बीएस-III और बीएस-IV वाहनों के प्रतिबंध पर फैसला
प्राप्त जानकारियों के अनुसार दिल्ली सरकार 31 दिसंबर 2022 को यह तय करेगी कि राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (GRAP) पर उप-समिति द्वारा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रदूषण विरोधी योजना के चरण तीन के तहत प्रतिबंधों को लागू करने के निर्देश के तुरंत बाद यह बयान आया।
समीक्षा करेंगे की प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं
वहीं परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा,
“हम शनिवार को समीक्षा करेंगे कि क्या दिल्ली में बीएस-III पेट्रोल और बीए-IV डीजल चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है या नहीं। बिगड़ती स्थिति की गंभीरता के अनुसार राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण विरोधी उपायों की एक प्रणाली है।”
राजधानी का प्रदूषण स्तर 400 के करीब
गौरतलब है कि शुक्रवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर 399 रहा था। वह गंभीर से सिर्फ दो अंक नीचे हैं। मौजूदा परिस्थिति में प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका है। यह अगले दो दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 तक गंभीर स्तर पर रहेगा। आपको बता दे कि 201 और 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।