कोरोना महामारी के चलते दो साल की पाबंदियों के बाद इस बार दिल्ली के लोग खुले तौर पर कनॉट प्लेस में नया साल मना सकते हैं। नए साल के अवसर पर पूरी दिल्ली जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए लोगों से लेकर मालिक तक सबने नए साल के जश्न की तैयारी कर ली हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा। वहीं रेस्टुरेंट और होटल संचालक और मालिकों ने भी अपने होटल व रेस्टुरेंट को सजाने के साथ-साथ खाने पीने की भी सभी तैयारियां कर ली हैं। इसी प्रकार अलग-अलग धार्मिक स्थलों में भी भक्ति गीतों के साथ नए साल के आने की तैयारियों कर ली गई हैं। नए साल के अवसर पर हर उम्र के लोगों का उत्साह देखते ही बनता हैं।
बाजार से लेकर घरों तक में हुई सजावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार लोग नए वर्ष पर पार्टी में लीन रहना चाहते है और डीजे (DJ) पर डांस करते हुए अपने गर्लफ्रेंड, प्रेमी-प्रेमिका या पत्नी को हैप्पी न्यू ईयर कहना चाहते है। नए साल के अवसर पर हर उम्र के लोगों चाहे वह बुजुर्ग हो या बच्चा उनका उत्साह देखते ही बन रहा हैं। होटल, रेस्टुरेंट से लेकर मार्केट और घरों तक में भी नए साल की खुशी को लेकर रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से सजावट की गई है। सभी को बस 31 दिसंबर की रात 12 बजने का इंतजार है कि कब तारीख बदलेगी और लोग नए वर्ष का जश्न मनाएंगे।
केक के एडवांस ऑर्डर दिए गए
गौरतलब है कि दरियागंज में स्थित एक बेकरी शॉप पर केक्स की एडवांस बुकिंग की जा रही है। एक युवक अभिमन्यु अवस्थी ने बताया कि उनका नए साल पर अपने दोस्तों के साथ मनाली जाने का प्लान था, परंतु वहां पर जाम और भिड़ का सैलाब की खबर सुनते ही उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। अब वह अपने दोस्तों के साथ अपने घर पर ही नया साल मनाएंग, उन्होंने बताया वह अपने दोस्तों का मुंह मीठा करके नए साल का स्वागत करेंगे। इसीलिए वो पांच किलों केक का एडवांस आर्डर दे रहे हैं। वह अपने घर की जश्न मनाएंगे।