दिल्ली हरियाणा ये दो शहर जल्द जुड़ेंगे मेट्रो से,यहां जानें पूरी जानकारी

दिल्ली मेट्रो से सफ़र करना लोगो की रोज मंदरा की जिंदगी का हिस्सा हो गया है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर मेट्रो में आए दिन यात्रियों की आवाजाही बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड धीरे-धीरे एनसीआर के सभी इलाकों को मेट्रो से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।

इसी बीच हरियाणा वालों के लिए एक खुशखबरी सामने निकल के आई है। परिवहन सुविधा और यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बहुत जल्द हरियाणा के कई शहर मेट्रो से जोड़े जाएंगे। जिसके लिए फिलहाल एनसीआर प्लानिंग बोर्ड छह कॉरिडोर दिल्ली एनसीआर में बनाने पर विचार- विमर्श कर रहा है।

जिसके लिए एक योजना की भी स्वीकृत कर ली गई है। योजना के अनुसार फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल चलाने पर स्वीकृति मिली है। इसके साथ ही इन दोनों शहरों को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की भी तैयारी चल रही है। जिसके लिए प्लानिंग बोर्ड ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर की ड्राफ्टिंग बेंच ने कई शहरों को दिल्ली एनसीआर मेट्रो से जोड़ने की बात कही है। जिनमे से गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा पहले ही डीएमआरसी के सूत्र में बंध चुके हैं। बाकि जिन 6 नए कॉरिडोर को बनाने की बात कही गई है,उनके अंतर्गत पानीपत को सोनीपत से जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है।

इन सबके साथ ही मेट्रो की स्पीड बढ़ाने के ऊपर भी बात की गई है। वर्तमान में मेट्रो रेल 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, लेकिन मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आने वाले समय में इसकी स्पीड को 72 किलोमीटर प्रति घंटे करने के ऊपर विचार कर रहा है। ताकि लोग अपनी मंजिल पर बहुत कम समय में पहुंच सके।

इन कॉरिडोर के बन जानें से हरियाणा के कुछ शहरों के लोगों के लिए दिल्ली आना बेहद आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यह कॉरिडोर दिल्ली एनसीआर के लिए भी महत्वपूर्ण होंगे।