Rishabh Pant Accident : “ये तो रहा रुड़की, अभी पहुंच जाऊंगा”, दिल्ली से रुड़की निकलने के लिए ये कह के गए थे पंत 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का कल एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया था। वह ड्राइविंग के बहुत बड़े शौकीन है। ऋषभ पंत 29 दिसंबर 2022 गुरुवार को रात 12 बजे के करीब रुड़की से दिल्ली के लिए रवाना हो ही रहे थे, तभी उनके साथ जनों और करीबियों ने उन्हें जाने से मना कर दिया, उनके करीबियों ने कहा किसी को साथ में के जाओ, परंतु ऋषभ पंत नहीं माने और उन्होंने कहा की ये तो रहा रुड़की, अभी पहुंच जाऊंगा हालंकि भाग्य को किसी और बात से सहमत थी।

 

ऋषभ की हालत को लेकर चिंता की बात नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत के पुराने क्लब सोनेट के कोच देवेंद्र शर्मा ने कहा,

“ऋषभ आमतौर पर दिल्ली में रहने के दौरान उनके साथ ही रहते हैं। वह गुरुवार को दिल्ली में नहीं थे। अगर वो दिल्ली में होते तो उन्हें इतनी रात में जाने नहीं दिया जाता। मैंने ऋषभ से कई बार कहा था कि खुद कार मत चलाओ। हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर रखें, लेकिन उन्हें ड्राइविंग का बहुत शौक है। वह पहले भी कई बार अकेले रुड़की जा चुके हैं। मैं उनकी मां के संपर्क में हूं। उनकी अब तक की सभी रिपोर्ट सही हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।”

 

बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बचाया था

आपको बता दे कि ऋषभ पंत की कार का जब एक्सीडेंट हुआ तो वहां से हरियाणा रोडवेज की बस गुजर रही थी। हादसे की जानकारी बस चालक सुशील सिंह व परिचालक परमजीत ने पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग के इमरजेंसी नंबर पर दी। पंत उस वक्त खून से लथपथ थे, परंतु होश में थे। ऋषभ पंत ने खुद ड्राइवर और कंडक्टर को अपने बारे में बताया। 15-20 मिनट में एंबुलेंस आ गई और फिर पंत को अस्पताल ले जाया गया।

 

कार में लगी थी आग

गौरतलब है कि मौका ए वारदात पर मौजूद लोगों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई थी, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली। कार ऋषभ पंत खुद चला रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि पंत ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। इसलिए वह सकुशल बाहर आ गए। अगर उन्होंने सीट बेल्ट लगाई होती तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते था। गुरुकुल नरसन के पास जिस डेयरी में कार दुर्घटना हुई, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।