Delhi Pollution News: नए साल पर राजधानी झेल रही है पॉल्यूशन की मार, GRAP-3 लागू किया गया

29 दिसंबर 2022 गुरुवार की शाम से तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए सीएक्यूएम (CAQM) ने 31 दिसंबर 2022 शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में निजी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके साथ-साथ एनसीआर (NCR) से संबंधित राज्य सरकारों को डीजल के BS-IV वाहनों और पेट्रोल के BS-III वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है।

 

नव वर्ष के अवसर पर लोगों को हो सकती है परेशानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तरह अगर यह प्रतिबंध सलाह पर लगाया जाता है तो नए साल का जश्न मनाने वाले कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम (CAQM) ने 39 दिसंबर 2022 शुक्रवार को उपसमिति की आपात बैठक की। इस बैठक में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के आधार पर बताया कि शुक्रवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर 399 रहा था। वह गंभीर से सिर्फ दो अंक नीचे हैं। मौजूदा परिस्थिति में प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका है। यह अगले दो दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2023 तक गंभीर स्तर पर रहेगा।

 

शुक्रवार को क्या रहा प्रदूषण का हाल?

गौरतलब है कि शाम को प्रदूषण का स्तर 400 तक पहुंच गया था। दिल्ली के कई क्षेत्रों में हवा गंभीर स्तर पर बनी रही। आधी दिल्ली गंभीर हवा में सांस ले रही हैं। अलीपुर का एक्यूआई 416, शादीपुर का 402, एनएसआईटी (NSIT) द्वारका का 424, आर के पुरम का 416, पंजाबी बाग का 415, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का 418, नेहरू नगर का 431, सेक्टर-8 द्वारका का 417, पटपड़गंज का 418, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का 412, अशोक विहार का 412, सोनिया विहार का 423, जहांगीरपुरी का 419, रोहिणी का 424, विवेक विहार का 412, नजफगढ़ का 404, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम का 422, नरेला का 425, फेज-2 ओखला का 408, वजीरपुर का 433, बवाना का 430, श्री अरबिंदो मार्ग का 420, पूसा का 408, मुंडका का 435 रहा।