आज यानी की 30 दिसंबर 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन जी का आज निधन हो गया हैं। यह दुखद घटना आज के दिन की सुर्खियां बनी हुई हैं। पीएम मोदी की माता के निधन पर आज देशभर के बड़े -बड़े नेता, दिग्गजों और अभिनेताओं ने शोक जताया है। इस पर सबसे पहले खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से लिखते हुए बताए,
“शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जताया दुख
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा,
“प्रधानमंत्री जी की माताजी हीराबेन के देहांत की खबर बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”
मनोज तिवारी ने भी किया ट्वीट
https://twitter.com/ManojTiwariMP/status/1608684443509850112?t=LfBo1v4boZoByv34RUZqiA&s=19
मनोज तिवारी ने पीएम मोदी की माता के देहांत पर दुख जताते हुए लिखा,
“करोडों भारतीय माताओ के दुलारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वंदनीय जन्म जननी माता हीराबा के संसार छोड़ने के समाचार ने मन विषाद से भर दिया है, उनके चरणों में शत शत नमन.. ईश्वर मोदीजी, उनके परिवार व देश को दु:ख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें ॐ शान्ति “
आदेश गुप्ता ने भी दी श्रद्धांजलि
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
“प्रधानमंत्री श्री narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए माताजी ने जो संस्कार अपने परिवार को दिये यह उनका ही प्रताप है की मोदी जी जैसा मार्गदर्शन पूर्ण देश को मिला।
भावभीनी श्रद्धांजलि!
ॐ शांति!”