राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में कुत्तों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 इलाके के एक पार्क में एक कुत्ते का शव पेड़ से लटका मिला, जबकि दूसरे का शव दीवार के पास पड़ा हुआ था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुत्ते को किसने मारकर लटकाया हैं। द्वारका पुलिस ने इस मामले में इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर दोनों कुत्तों के शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है। कुत्ते को मारकर फंदे पर लटकाए जाने की सूचना आसपास रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी थी।
2 कुत्तों को मार के फेंका गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायत के अनुसार पशुओं को चारा देने वाले व्यक्ति ने शाम को जब दोनों कुत्तों की तलाश की तो एक का शव पेड़ से लटका मिला जबकि दूसरे का शव दीवार के पास पड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को चेक रही है। पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, द्वारका के सेक्टर 9 में एक सुनसान पार्क में आवारा कुत्तों को मारने के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर 28 दिसंबर 2022 को द्वारका साउथ थाने में मामला दर्ज किया गया था। कुत्तों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
मामला सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लोग इस जघन्य कृत्य की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। यह पूरा एपिसोड इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इस घटना के बारे में जानकर फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) पर लोग काफी आहत हैं। लोगों का कहना है कि बेसहारा जानवरों के प्रति इस तरह की घटना के पीछे जो भी हो वह इंसान नहीं राक्षस की तरह सोचता है, उसे पहचानने के बाद उसे उसके किए की उचित सजा मिलनी चाहिए। ऐसे हैवानों को जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं हैं।