Delhi News: दिल्लीवाले ध्यान दे!! नए साल पर जा रहे हैं पार्टी करने तो पुलिस की जरूर पढ़ ले ये गाइडलाइन

कोरोना महामारी के चलते दो साल की पाबंदियों के बाद इस बार दिल्ली के लोग खुले तौर पर कनॉट प्लेस में नया साल मना सकते हैं। 31 जनवरी की रात 8 बजे से यह क्षेत्र पूरी तरह से वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इससे गुजरने वाले वाहनों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारी कर ली है। नए साल के मौके पर पूरे शहर में व्यापक पेट्रोलिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और हौज खास समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। संबंधित जिलों की पुलिस ने सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए रेस्टोरेंट, होटल और पब मालिकों और प्रबंधकों से संपर्क किया है।

 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए होगा खास इंतजाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया,

“सभी स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया गया है। पुलिस चौकियों को मजबूत किया गया है। जिला पुलिस द्वारा इन स्थानों की सुरक्षा की जांच के लिए मॉक ड्रिल की गई है। न्यू ईयर पार्टी के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी.महिलाओं के साथ छेड़खानी या उत्पीड़न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवर स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, जिग जैग और खतरनाक ड्राइविंग पर भी सख्त कारवाई की जाएगी”

 

कनॉट प्लेस आनेे वाले लोग यहां खड़े कर पाएंगे अपने वाहन

गोल डाकखाना के पास, कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, बड़ौदा हाउस तक कॉपरनिक्स मार्ग पर मंडी हाउस के पास, मिंटो रोड पर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र, पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड के पास और केजी मार्ग से ‘’सी हेक्सागन तक, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड पर, पेशवा रोड पर गोल मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग व आरके आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड, जंतर मंतर रोड।