इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) क्रिसमस पर्व व नए वर्ष आने वाला है, इसी अवसर पर यात्रियों का आवागमन पिछले एक सप्ताह से अधिक हो गया हैं। सूत्रों के मुताबिक आईजीआई के तीनों टर्मिनल को मिलाकर अब यात्रियों की आवाजाही दो लाख की संख्या से पार कर चुकी है। यह संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं। सबसे ज्यादा खास बात तो यह है एयरपोर्ट पर आवागमन यात्रियों से ज्यादा प्रस्थान करने वालों की संख्या हैं। पिछले वर्षों के पैटर्न को मद्देनजर रखते हुए एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसियां मान रही हैं कि एक जनवरी के बाद प्रस्थान की तुलना में आगमन अधिक होगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी तमाम एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं।
आगमन की तुलना में प्रस्थान पर अधिक ध्यान
एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी एजेंसी डायल के सूत्रों के मुताबिक आगमन से ज्यादा ध्यान प्रस्थान पर दिया जा रहा है। इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि यात्रियों को डिपार्चर कॉनकोर्स में एंट्री गेट पर ज्यादा देर तक इंतजार न करना पड़े। डायल के सूत्रों का दावा है कि पीक आवर्स को छोड़कर यात्रियों को प्रवेश द्वार पर अधिकतम पांच से सात मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। डायल का प्रयास अधिक से अधिक घरेलू यात्रियों को डिजिआत्रा ऐप का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए प्रवेश द्वार संख्या दो पर दो फ्लैप गेट बनाए गए हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि यहां ज्यादातर समय एक ही गेट काम करता है। इस तकनीकी समस्या का समाधान किया जा रहा है।
किस टर्मिनल पर कितने यात्रियों की आवाजाही
टर्मिनल 1
30 हजार
टर्मिनल 2
43 हजार
टर्मिनल 3
1.29 लाख
तीन यात्री मिले संक्रमित
गौरतलब है कि विदेशों से आ रहे विमानों से उतरे यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही है। इसी क्रम में 28 दिसंबर 2022 बुधवार को तीन यात्री संक्रमित मिले। इस तरह पिछले चार दिनों में कुल 16 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय में रोजाना 600 नमूने लिए जा रहे हैं।