दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तैयारियों के स्तर को ऐसे समझिए कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी बैकअप प्लान तैयार कर लिया है। आपको बता दे कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप कैंडिडेट्स ने भी पर्चा दाखिल किया है। मकसद एक है, गलती हो भी जाए तो ‘आप’ से मेयर का पद नहीं छिनना चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) के ‘बैकअप’ उम्मीदवारों ने 27 दिसंबर 2022, मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं इससे पूर्व 26 दिसंबर 2022, सोमवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों शैली ओबेरॉय और अली मोहम्मद इकबाल ने अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन मंगलवार को आशु ठाकुर और जलज कुमार ने पर्चा दाखिल किया हैं। ठाकुर एमसीडी में मेयर पद के लिए ‘बैकअप’ उम्मीदवार होंगे जबकि कुमार डिप्टी मेयर पद के ‘बैकअप’ उम्मीदवार होंगे। श्रीराम कॉलोनी वार्ड से पार्षद अमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जिनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी ने भी सोमवार को स्थायी समिति के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था।
बीजेपी ने उतारी अपनी उम्मीदवार रेखा गुप्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 दिसंबर 2022 को आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 में से 134 वार्डों पर जीत हासिल कर बीजेपी (BJP) के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था। वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली नगर निगम महापौर (MCD Mayor) चुनावों के लिए शालीमार बाग से अपनी पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है,जो कि 6 जनवरी 2023 को होने हैं। वहीं दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तरफ से अपनी पार्षद शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के मीडिया सेल प्रमुख हरीश खुराना ने बताया कि बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी और स्थायी समिति सदस्य के पदों के लिए कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल तथा पंकज लूथरा को मैदान में उतारा हैं। आपको बता दे कि सभी उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत की संभावना नहीं
गौरतलब है कि मुंडका के पार्षद दराल जो AAP से जीते थे, वह बाद में बीजेपी में शामिल हुए थे। AAP ने डिप्टी मेयर पद के लिए मोहम्मद इकबाल को और स्थायी समिति के अन्य सदस्यों के लिए रमिंदर कौर, सारिका चौधरी, मोहिनी जीनवाल तथा मोहम्मद आमिल मलिक को मैदान में उतारा है। मेयर चुनावों में मेयर और डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी की कोई जीत को संभावना नहीं दिखाई दे रही हैं, परंतु वह एमसीडी (MCD) की महत्वपूर्ण स्थायी समिति के सदस्यों के तीन पदों को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।