Delhi Corona News: राजधानी में कोरोना से ज्यादा वायरल और निमोनिया के मामले, कोरोना पर है नियंत्रण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी राहत ही खबर हैं। दरअसल, राजधानी में कोरोना कंट्रोल में है। दिल्ली के सभी बड़े और सरकारी अस्पतालों में कोरोना का एक भी मरीज देखने को नहीं मिला हैं। वहीं सबसे अच्छी बात तो यह है कि कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 जिसने चीन में तबाही मचाई हुई हैं, वह वेरिएंट दिल्ली में देखने को नहीं मिला हैं। डॉक्टरों के मुताबिक दुनिया के जिस भी कोने में कोरोना फैल रहा है। वह ओमिक्रोन का ही सब वैरिएंट है और यह माइल्ड असर दिखा रहा है, कोविड से ज्यादा दिल्ली में वायरल और निमोनिया के मरीज आ रहे हैं। कई मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा हैं। यहां तक की उन्हें स्टीरॉयड भी देना पड़ रहा हैं।

 

राजधानी में नए वेरिएंट BF.7 का एक भी मरीज़ नहीं 

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक राजधानी के सबसे बड़े कोविड सेंटर एलएनजेपी (LNJP) के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा,

“अब तक हमारे पास एक भी कोविड का मरीज नहीं है। जीनोम सीक्वेंसिंग में एक भी बीएफ.7 मरीज नहीं मिला है। मंगलवार को कोविड की तैयारियों पर मॉकड्रिल की गई है। जिसमें कोविड के इलाज की तैयारी को लेकर समीक्षा की जाएगी। फिलहाल दिल्ली की स्थिति पूरे तरीके से नियंत्रण में है। घबराने की जरूरत नहीं है। हमारी तैयारी पूरी है और आशा है कि इस बार कोविड का ज्यादा असर नहीं होगा। फिलहाल इस समय ज्यादा वायरल फीवर और निमोनिया के मरीज आ रहे हैं। औसतन 4 से 5 रोज मरीज आ रहे हैं जिनमें बुखार, खांसी, सीने में इंफेक्शन बहुत आम है। दिल्ली में ठंड अचानक बढ़ गई है। इस मौसम ने सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को की है। अस्थमा या सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को परेशानी होती है। ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए।खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए।”

 

दिल्ली में कोरोना अपडेट

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के कोरोना डैशबोर्ड के मुताबिक 26 दिसंबर 2022 सोमवार को शाम 6 बजे तक राजधानी में सिर्फ 14 मरीज इलाज के लिए एडमिट हैं। इनमें से 4 मरीज़ आईसीयू में और 2 वेंटिलेटर पर कुल 8275 कोविड बेड्स में से 8261 बेड खाली पड़े हैं।