राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल की धड़कन कहे जाने वाले कनाट प्लेस में ‘दिल्ली के पकवान‘ फेस्टिवल (Dilli Ke Pakwaan Food Festival) का आयोजन चल रहा हैं। यह फेस्टीवल 23 दिसंबर 2022 को आयोजित हुआ था और इसका उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। यहां पर खाने पीने के शौकीन लोगों को एक ही जगह पर देश के कोने कोने से लजीज पकवान और भोजन खाने को मिल रहा हैं। ठंड के दौरान भी यहां पर छुट्टी वाले दिन लोगों की बढ़िया भिड़ का जमावड़ा देखने को मिल रहा हैं।
पुरानी दिल्ली का भोजन लुभा रहा सबको
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा खड़ग सिंह मार्ग (प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने) में दिल्ली सरकार के सहयोग से सामाजिक संगठन दिल्ली स्टूडेंट्स टैलेंट एसोसिएशन और बिग शो द्वारा आयोजित इस उत्सव में लोग खास पकवानों का लुत्फ उठा सकते हैं। दिल्ली और अन्य राज्य, विशेष रूप से पुरानी दिल्ली। दिल्ली के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलने के साथ ही आयोजक दिल्ली के इतिहास और अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को भी फेस्टिवल में प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहे हैं।
हर तरह का खाना यहां उपलब्ध
वहीं बिग शो के प्रमुख मनमीत सिंह ने कहा,
“समारोह में दिल्ली के ऐतिहासिक लजीज व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि चांदनी चौक के गोल गप्पे हों या भल्ले-पापड़ी, मूंग दाल के लड्डू, दूध, जलेबी या दौलत की चाट, तिलक राज की कुल्फी, सरदार जी के समोसे, फालूदा, कुल्फी हो या परांठा, गली का परांठा, करनाल का मट्टूराम जलेबा वाला, तंदूरी चाय, राजस्थानी खाना, लिट्ठी चौखा, हर फ्लेवर आपके लिए ‘दिल्ली के पकवान’ में उपलब्ध है। पुरानी दिल्ली का मुगल फूड कबाब, करीम की बिरयानी, चिकन चंगेजी, लखनऊ का वाहिद बिरयानी वाला और भी बहुत कुछ है लोगों के लिए है।”
यह कलाकार भी है मौजूद
गौरतलब है कि इस फूड फेस्टिवल में पंजाबी सिंगर दिलेर मेंहदी, हंसराज हंस, अशोक मस्ती, जस्सी, टेलीविजन कलाकार रवि गोसाईं, दिल दियां गल्लां टी वी सीरियल में प्रमुख भूमिका), टी.वी शो ‘बिंदिया सरकार’ की एक्ट्रेस ‘हर्षिता शुक्ला’ और दीपक दत्ता, संदीप बसवाना जैसे मशहूर कलाकार इत्यादि कलाकार भी शामिल होकर लोगों को मनोरंजित कर रहे हैं। यह आयोजन फेस्टिवल की समाप्ति तक जारी रहेगा।