Delhi News: युवक ने आपसी रंजिश के चलते कार में लगाई आग 20 और कार आई चपेट में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई हैं। दरअसल, सुभाष नगर के राजौरी गार्डन स्थित एमसीडी (McD) की मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े युवक से किसी बात को लेकर अपने घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक युवक ने कार में आग लगा दी। जिसने वहां खड़े 20 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आरोपी यहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसे बाद में उसे दबोच लिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। घटना 26 दिसंबर 2022 सोमवार सुबह की हैं।

 

एक कार में लगी आग, 20 कारें जलकर राख

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम यश अरोड़ा है। 23 वर्षीय यश अपने परिवार के साथ सुभाष नगर इलाके में रहता है। कुछ दिन पहले इसी इलाके में रहने वाले ईशान नाम के शख्स से झगड़ा हो गया था, जिसकी अर्टिगा कार पार्किंग में खड़ी थी। वह ईशान की अर्टिगा कार में आग लगाने के लिए सुबह अपनी होंडा सीआरवी कार लेकर पार्किंग में पहुंचा। जहां उसने ईशान की कार में आग लगा दी। इसके बाद वह पार्किंग से फरार हो गया, लेकिन एक कार में लगी आग की चपेट में आसपास खड़ी अन्य सभी कारें भी आ गईं। इससे 20 से अधिक कारें जलकर राख हो गईं। आग पार्किंग के तीसरे बेसमेंट में लगी। आग से पार्किंग लाइट और लेंटर को भी नुकसान पहुंचा है।

 

झगड़े का बदला लेने के लिए लगाई आग

गौरतलब है कि पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी यश ने बताया कि दरअसल कुछ दिन पहले उसका अर्टिगा कार मालिक ईशान से किसी निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। वह जानता था कि ईशान एमसीडी की मल्टीलेवल पार्किंग में अपनी कार पार्क करता है, जहां उसने उसकी कार में आग लगा दी। इसके बाद वह वहां से चला गया, फिर उसे नहीं पता कि और कितनी कारें जल गईं।