राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर 26 दिसंबर 2022 सोमवार की दोपहर को एक ऐसा वाकया घाटा जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर से 117 पैसेंजरों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी उतरी एक फ्लाइट में सीट के पीछे किसी ने लिख दिया था कि ‘इस फ्लाइट में बम है’। आश्चर्य की बात यह है कि इस सीट के पीछे कोई और यात्री नहीं बैठा था, परंतु जब हवाईजहाज से यात्री उतरने का समय हो गया था, तब ही एक महिला ने इस डरावने मैसेज को पढ़ लिया। जो किसी नुकीले हथियार से गोदकर लिखा गया था। जानकारी में आने के बाद इसकी जानकारी तुरंत एयर होस्टेस और पायलट को दी गई।
पुलिस व्यक्ति की तलाश में जुटी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक बम का यह संदेश मिलने के बाद सीआईएसएफ (CISF) , दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। 2 घंटे तक जांच पड़ताल में पाया गया कि प्लेन में कोई भी बम नहीं मिला, लेकिन पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई है, जिसने आखिर यह अफवाह वाली लाइन लिखी थी।
महिला यात्री ने पढ़ा था बम वाला मैसेज
वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया,
“जिस फ्लाइट की सीट पर बम का संदेश लिखा था, वह जैसलमेर से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाली स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट थी, जो सोमवार को दोपहर 3:45 बजे यहां टी-1 पर उतरी। विमान में 117 यात्री सवार थे। जिस सीट पर यह संदेश उसके पीछे लिखा था, उस सीट की लाइन खाली थी। इसलिए पहले किसी ने इस लाइन को नहीं पढ़ा लेकिन जब यात्री उतर रहे थे तभी एक महिला यात्री की नजर इस मैसेज पर गई उसने मैसेज पढ़ा विमान में हंगामा हो गया , हंगामा हो गया। पायलट और एटीसी के जरिए सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस पहुंची।”
जांच में फर्जी निकली बम की बात
गौरतलब है कि फ्लाइट को एकांत में ले जाकर कोने में पार्किंग में खड़ा कर दिया था। जहां यात्रियों के उतरने के बाद सुरक्षा एजेंसी ने डॉग स्कॉड और बम स्क्वाड जांच करने गए, परंतु उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला। जिसके बाद फ्लाइट को छोड़ दिया गया, परंतु अभी तक यह पता नहीं लग आया है आखिरकार यह लिखा किसने था? पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।