अगर आप एडवेंचर करने के लिए दिल्ली में हॉन्टेड जगह ढूंढ रहे हैं तो ये ख़बर आपके बड़े ही काम की है। क्योंकि आज हम आपके लिए दिल्ली की कुछ ऐसी हॉन्टेड जगह की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप घूमने से साथ हॉन्टेड प्लेस का अनुभव कर सकतें हैं। अगर आप मे हिम्मत है तो ही यहां जाए।
लोथियन कब्रिस्तान
एक कब्रिस्तान में घूमने का विचार काफी डरावना नहीं है, लेकिन जब बात लोथियन कब्रिस्तान की हो तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। क्योंकि यहां अफवाह है कि ये जगह हॉन्टेड हैं। यह दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध हॉन्टेड जगहों में से एक है,क्योंकि यहां कुछ लोगों ने कुछ न कुछ देखा है।
कुछ लोगो का माना है कि यहां जो आत्मा है वह जनरल निकोलस की है, जिसने यह जानकर खुद के सिर में गोली मार ली थीं कि जिस महिला से वह प्यार करता है उसने किसी और से शादी कर ली है।
संजय वन
संजय वन भी दिल्ली की हॉन्टेड जगहों मे से एक हैं। यह वन दिल्ली के कुछ घने हरे-भरे हिस्से में हैं। 10 किमी की यह पट्टी किला राय पिथौरा की कई कब्रों और अवशेषों से भरी हुई है। जहां अब लताओं से ढकी कब्रों और किले के अवशेषों का नजारा काफी डरावना है। वहीं बच्चों के रोने की आवाज, अचानक गायब हो गई महिला की खबरें सामने आई हैं।
अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है, जो दिल्ली के केंद्र में 103 सीढ़ियों वाली एक बावड़ी है। एक शानदार वास्तुकला के साथ ही इस बावड़ी के कई किस्से हैं। कुछ लोगो का कहना हैं कि कुएँ का काला पानी लोगों को अपनी तरफ़ खींचा है और उन्हें आत्मा हत्या करने के लिए प्रेरित करता है।
लोगो के अनुसार, जैसे-जैसे आप सीढ़ियों से नीचे जाते हैं, वैसे वैसे आकर्षण मजबूत होता है और आपके पीछे आपके अपने कदमों की गूंज के अलावा कुछ नहीं होता है।