दिल्ली सरकार अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगो को जल्द ताज़ी हवा में सांस लेने का सुकून देगी। इसके लिए सरकार दिल्ली के शास्त्री पार्क में शहरी वन विकसित करेंगी। इस वन के बनने के बाद से दिल्लीवासी प्रकृति की गोद में सुबह-शाम सैर कर सकेंगे।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया है कि शहरी वन को विकसित करने के लिए वन एवं वन्यजीव विभाग ने शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास 15 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया है। इसी के साथ वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारी इस योजना पर काम कर रहे हैं। बता दें कि इस क्षेत्र में बाड़ लगाने का काम शुरू हो गया है। इस वन में लोगो को हरियाली के साथ आधारभूत सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
इन आधारभूत सुविधाओ में गजिबो,शौचालय व बेंच की सुविधा रहेगी। लोग सुबह के समय योग व ध्यान करने के लिए पार्क जाते हैं।अब लोगो को पार्क में ये सब सुविधा होने की वजह से बेहतर जगह का विकल्प मिल सकेगा।
इस शहरी वन में सैलानी वॉच टावर के माध्यम से पूरे वन की खूबसूरती देख सकेंगे, जोकि दिल्ली में अपने आप में एक नया कांसेप्ट होगा। इसके साथ ही टावर का इस्तेमाल वन की निगरानी करने के लिए भी किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से वनकर्मी को तैनात किया जा सकता है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस शहरी वन में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें तुलसी, सर्पगंधा, नीम, बेल, आंवला, घृत कुमारी,अश्वगंधा, पाथरचट्टा, लैवेंडर, सदाबहार व दालचीनी समेत अन्य प्रकार के पौधे शामिल होंगे।ताकि शहरी वन में पहुंचने वाले लोगों को पेड़-पौधों की भी जानकारी मिल सके।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के चार शहरी वनों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही वन एवं वन्यजीव विभाग के अलग-अलग मंडल शहरी वन को विकसित कर रहे हैं।