राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दोनों सत्ताओं पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 को राजधानी में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपने नामों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय मेयर की उम्मीदवार होंगी और आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर के उम्मीदवार प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी (PAC) की बैठक हुई। जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के लिए कुल 6 नामों पर चर्चा हुई। स्थायी समिति सदस्य पद के लिए आप ने पीएसी के बाद वार्ड नंबर 246 से पार्षद अमिल मलिक, वार्ड नंबर 100 से पार्षद रमिंदर कौर, वार्ड नंबर 218 से पार्षद मोहिनी जिनवाल और वार्ड नंबर 142 से पार्षद को मैदान में उतारा है। पार्षद सारिका चौधरी के नाम की घोषणा की गई है।
शैली ओबेरॉय को मेयर पद चुनाव के लिए उतारा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से अपनी पार्षद शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही वार्ड नंबर-76 चांदनी महल से डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी के निर्वाचित पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इस बार सबसे ज्यादा मतों से जीते नगरसेवक आले मोहम्मद इकबाल हैं। आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले शैली ओबेरॉय विजिटिंग प्रोफेसर थीं, जबकि दूसरी बार पार्षद बने आले मोहम्मद इकबाल आप विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। एमसीडी (MCD) के कार्यकाल के पहले पांच वर्षों के लिए महापौर का पद एक महिला पार्षद के लिए आरक्षित है।
कौन हैं शैली ओबेरॉय?
आम आदमी पार्टी से पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद है शैली ओबेरॉय और 39 वर्षीय शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं, उन्होंने पीएचडी तक पढ़ाई की है। वे पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। शैली ओबेरॉय ने महज 269 वोटों से चुनाव जीत लिया, उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से भाजपा की दीपाली कपूर को हराया था। आपको बता दें कि सात दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर और बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को 3 सीटें मिली थीं।