Delhi Ashram Flyover Update: नोएडा-दिल्ली-आश्रम के सुधार कार्य में लग सकता है 7-10 दिन का और समय, क्या हुए है बदलाव?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (NCR) के लोगों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। दक्षिणी दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर को डेढ़ महीने के लिए बंद कर दिया जाएगा। रिंग रोड पर आश्रम फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को पूरी तरह से ब्लॉक करने और सभी ट्रैफिक को फ्लाईओवर (Flyover) पर डायवर्ट करने की योजना को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। पहले इस डायवर्जन योजना को रविवार 25 दिसंबर 2022 रविवार से लागू करने की योजना थी, परंतु ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) को फ्लाईओवर के नीचे की ओर सड़क के दोनों ओर कुछ सुधार कार्य करने को कहा है, ताकि आने-जाने में कोई ट्रैफिक बाधा उत्पन्न न हो।

 

सुधार कार्य में लग सकता है 7-10 दिन का समय

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को यह बताया है कि उक्त सुधार कार्य को करने में 7-10 दिन का समय लग सकता है। इस स्थिति में दो जनवरी या उसके बाद से ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू किए जाने की संभावना है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि तब तक आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) के ऊपर से ही वाहन गुजरेंगे।

 

रिंग रोड को आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा

गैरतलब है कि यातायात पुलिस (Traffic Police) के सूत्रों ने बताया है कि रिंग रोड (Ring Road) पर बन रहे नए फ्लाईओवर को आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) से जोड़ा जाना है। यह डायवर्जन योजना करीब 45 दिनों तक लागू रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए गुजरेगा। इससे रिंग रोड (Ring Road) और मथुरा रोड (Mathura Road) पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ने की आशंका है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ऐसे अवरोधों की पहचान की है, जिससे डायवर्जन (Diversion) के दौरान वाहनों की आवाजाही और प्रभावित हो सकती है। इसे देखते हुए कुछ सुझाव दिए गए थे जिसके कारण काम को स्थगित कर दिया गया है।