Delhi Weather: राजधानी में 4 डिग्री तक आ सकता है पारा, ठंड करेगी टार्चर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसंबर माह के आखिरी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में अचानक से ठंड ने करवट बदल ली हैं। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सुबह के समय घना कोहरा भी सितम ढा रहा हैं। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार न्यू ईयर (New Year) से पहले राजधानी में और ठंड बढ़ने की संभावना हैं। वहीं दूसरी तरफ़ दिल्लीवासियों को ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही हैं। राजधानी में पारा गिरने के सात ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यानी की हवा भी गंदी हो गई हैं। दिल्ली में 24 दिसंबर 2022 शनिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं एयर क्‍वालिटी भी ‘खराब’ कैटिगरी में है। जबकि कुछ जगहों का AQI बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।

 

क्रिसमस पर मौसम का हाल 

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार और सोमवार को राजधानी का न्‍यूनतम तापमान गिरावट के साथ 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखी जा सकती हैं। वहीं, अधिकतम तापमान भी 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता हैं। बता दे कि दिल्ली में शीतलहर (Coldwave) का भी अलर्ट जारी है। ऐसे में दिल्ली में 25 दिसंबर 2022 यानी की क्रिसमस (Christmas Day) से और ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं। आज के यानी कि 24 दिसंबर 2022 शनिवार के मौसम की बात की जाए तो राजधानी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता हैं।

 

प्रदूषण का हाल

गौरतलब है कि राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में उपस्थित है। राजधानी में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (Average AQI) यानी 300 के पार है, जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में कोहरा और धुंध अभी और लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता हैं। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी के अंतर्गत हैं।

Delhi AQI (24 December 2022)

आनंद विहार- 351

अलीपुर- 334

जहांगीरपुरी- 380

द्वारका सेक्टर 8- 407

अशोक विहार- 363

आईटीओ- 362

मुंडका- 393

शादीपुर- 340

वजीरपुर- 391

बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।