राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीत लहर का सितम जारी है, पिछले 4-5 दिनों में दिल्ली और इसके आस-पास के राज्यों एम मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों यानी उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले 5 दिन घना नहीं बल्कि उससे ज्यादा घना कोहरा रहने का अनुमान हैं। लगातार बढ़ती ठंड के बीच 22 दिसंबर 2022 गुरुवार को दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर एक अहम फैसला किया हैं। दिल्ली सरकार के इस फैसले में कहा गया है कि राजधानी के सभी सकूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं इस शीतकालीन अवकाश में कक्षा 9 और 12 के बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास जारी रहेगी। शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया जिसमें एक्स्ट्रा क्लास की टाइमिंग भी बताई गई हैं। दिल्ली सरकार की ओर से यह फैसला बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एक्स्ट्रा क्लास सिर्फ छुट्टियों के दौरान ही ली जायेगी।
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इसके संदर्भ में शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं आपको बता दे कि 2 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच 9 वीं से 12 वीं तक की रेमेडियल क्लास आयोजित की जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी इस सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूलों को दो शिफ्ट में खोले जायेगा। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 से 12.50 तक और दूसरी 1.30 से 5.50 तक है। हालांकि यह सिर्फ रेमेडियल यानी एक्स्ट्रा क्लास के लिए है जो 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए है।
स्कूलों को तैयारी करने के लिए कहा
गौरतलब है कि स्कूलों को यह हिदायत दी गई हैं कि सर्दियों को छुट्टियां पड़ने से पहले ही सभी स्कूल इसको तैयारी कर ले और टाइम टेबल के हिसाब से स्कूल आयोजित किए जाए। वहीं इसके अलावा कोनसा विषय बच्चों को रोजाना पढ़ाना है। इसकी भी तैयारी की जाए। फिलहाल यह दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए आदेश है, फिर भी ज्यादतार प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी इन दिनों।