राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छावला (Chhawla) क्षेत्र से एक खबर आ रही है। दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने अपने घर के फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली हैं। महिला दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग (Security Wing) में कार्यरत थी और फिलहाल संसद भवन में सुरक्षाकर्मी के रूप में ड्यूटी कर रही थी। सूत्रों से पता चला है कि महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान गंगा बाई 28 वर्षीय के रूप में हुई है, उनके पति दिनेश भी दिल्ली पुलिस में हैं और वह भी सुरक्षा विंग में ही तैनात हैं।
पंखे से लटककर करी खुदखुशी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल दिल्ली के छावला इलाके की निवासी है और उन्होंने अपने घर में ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली हैं। दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी प्राप्त हुई। बता दे कि मौके से कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक महिला कॉन्सटेबल कई बार छुट्टी ले चुकी थी, दिल्ली पुलिस इस मामले में मजिस्ट्रेट स्तर की जांच करवा रही है।
3 वर्ष पहले हुआ था विवाह
आपको बताते चले कि छावला इलाके में गंगा बाई घर में लाश लटकी मिली थी। गंगा बाई की लाश को तुरंत के नजदीकी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए के जाया गया। परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन साल पहले गंगा बाई की दिनेश से शादी हुई थी। इस शादी से दंपति को एक बच्चा भी है। पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके इतना बड़ा कदम उठाने के कारण का पता नहीं चला है।
मजिस्ट्रेट स्तर की जांच
दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में बताया,
“परिवार के सभी सदस्यों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए हैं, जिसमें उन्होंने किसी पर अब तक प्रताड़ित करने का कोई आरोप नहीं लगाया है।”
गौरतलब है कि यह घटना घटित होने के बाद यह ख़बर बाहर निकल कर आई है कि महिला को सीनियर रैंक के आधिकारी परेशान कर रह थे। हालांकि इस पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक ऐसा कोई भी आरोप किसी के तरफ से नहीं लगाया गया है।