ईमानदारी दिखाते हुए एक प्रीपेड टैक्सी ड्राइवर ने घरेलू हवाईअड्डे पर एक यात्री का बैग लौटा दिया। बैग में करीबन आठ लाख रुपए तक का सामान था। यात्री बैग टैक्सी में ही भूल गया था। टैक्सी चालक ने होटल में जाकर यात्री को खोजने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं मिला तो टैक्सी चालक ने बैग घरेलू एयरपोर्ट थाने में जमा करा दिया। पुलिस ने यात्री से संपर्क किया और बैग उसे सौंप दिया। यात्री ने टैक्सी ड्राइवर की ईमानदारी की तारीफ की है।
टैक्सी चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि चालक की पहचान उत्तम नगर निवासी देवेंद्र कापड़ी के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के निवासी मुबिशन अहमद वानी 21 दिसंबर 2022 बुधवार की शाम श्रीनगर से फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्होंने देवेंद्र की प्रीपेड टैक्सी ली और पहाड़गंज स्थित उनके होटल पहुंचे। यात्री को होटल में छोड़ने के पश्चात देवेंद्र वहां से चला गया। रास्ते में उसने देखा कि टैक्सी में एक बैग रह गया है। जिसके बाद वह टैक्सी चालक वापस पहाड़गंज स्थित उसी होटल में पहुंचा, लेकिन उस दौरान मुबिसन किसी काम से अमेरिकी दूतावास गए हुए थे। मुबिशन नहीं मिलने पर देवेंद्र घरेलू हवाईअड्डे पर लौटा और बैग थाने को सौंप दिया, उसने पुलिस को बताया कि उसने यात्री को पहाड़गंज स्थित होटल में छोड़ा था।
बैग में था 80 लाख का सामान
बैग मिलने के बाद पुलिस ने बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग में लाखों के गहने, एप्पल फोन, कैमरा, लैपटॉप और 70 डॉलर मिले। वहीं पुलिस को बैग से शादी का कार्ड भी मिला है। पुलिस ने कार्ड पर लिखे नंबर पर कॉल कर यात्री की पहचान की और फिर यात्री से संपर्क कर बैग खो जाने की जानकारी दी। मुबीशन अपने सामान की जाँच करता है और पाता है कि उसका बैग गायब है। वह तुरंत बैग लेने घरेलू एयरपोर्ट थाने पहुंचे। जहां जांच के बाद पुलिस ने बैग उन्हें सौंप दिया। मुबिशन ने ड्राइवर की जमकर तारीफ की, उन्होंने बताया कि देवेंद्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।