भारत-चीन के बीच के संबंध इस समय गंभीर चल रहे है, क्योंकि 12 दिसंबर 2022 को एक ख़बर सामने आई थी, जिसमें था कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना LAC पार कर रही थी। जिसकी जवाबी कारवाई में भारतीय सेना के जवानों ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया। वाही भारत-चीन के इस गर्मागर्मी के बीच चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए दिल्ली में 25 दिसंबर 2022 को एक बैठक बुलाई है, जिसे ‘महापंचायत’ का नाम दिया गया है।
25 दिसंबर को होगी महापंचायत
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया,
“इस बैठक में दिल्ली के सभी व्यापारी और इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें फैसला लिया जाएगा कि किस तरह से चीनी उत्पादों का राजधानी के व्यापारी बहिष्कार करेंगे। मोटे अनुमान के तौर पर राजधानी में ही चीनी उत्पादों का करीब 50 हजार करोड़ रुपये का सालाना का कारोबार है। अब हम व्यापारियों को जागरूक करेंगे कि वो चीन में बने उत्पादों का बहिष्कार करें। ध्यान रहे कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन सेना के बीच हुई झड़प के बाद सीटीआई वहां के उत्पादों का विरोध कर रही है।”
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथों
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की 11वीं नेशनल काउंसिलिंग मीटिंग 18 दिसंबर 2022 रविवार को हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई भारत-चीन के बीच हुई झड़प को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा, उन्होंने केंद्र से देश के सैनिकों के लिए कुछ दम और सम्मान दिखाने को कहा था।
चीन हमें दुश्मन मानता है और केंद्र सरकार उसके साथ दबाके व्यापार कर रही हैं।
सीएम केजरीवाल ने चीन मुद्दे पर सरकार को घेरा। बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि कई सालों से चीन लगातार हमें आंखें दिखाता आ रहा है और हमारी सरकार उन्हें इनाम दे रही है। 2020-21 में भारत ने चीन से 5.25 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीदा। चीन ने ज्यादा आंखें दिखाईं तो बीजेपी (BJP) सरकार ने अगले साल 7.5 लाख करोड़ रुपए का माल खरीदा। सीएम केजरीवाल ने लोगों और कार्यकर्ता से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है।