Delhi News: अब कनॉट प्लेस में रेस्टुरेंट और होटल के बाहर खुले में परोसा खाना, NDMC ने भेजा प्रस्ताव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ह्रदय स्थल कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में अब होटल और रेस्टोरेंट के मालिक ओपन एरिया में खाना परोस सकेंगे। जिन होटलों और रेस्टोरेंट्स के ग्राउंड फ्लोर पर खुली जगह है, वहां टेबल लगाकर वे मेहमानों को खाना खिला सकेंगे। हालांकि, शराब परोसने पर प्रतिबंध रहेगा। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्ताव तैयार किया है। एनडीएमसी (NDMC) ने पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और दमकल विभाग को राय जानने के लिए प्रस्ताव भेजा है। पुलिस जल्द ही इस प्रस्ताव पर राय देगी। एनडीएमसी (NDMC) सूत्रों का कहना है कि अगर यह योजना सफल रही तो जल्द ही इसे पूरी दिल्ली में लागू कर दिया जाएगा।

 

होटल और रेस्टुरेंट खुले में खाना परोस सकेंगे

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,

“एनडीएमसी (NDMC) के स्वास्थ्य लाइसेंसिंग विभाग की ओर से दिल्ली पुलिस के पास एक प्रस्ताव आया हैं। इस प्रस्ताव के तहत कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में स्थित होटल और रेस्टोरेंट मालिक ग्राउंड फ्लोर पर खुली जगह में टेबल लगाकर मेहमानों को खाना सर्व कर सकेंगे। हालांकि होटल व रेस्तरां मालिक को खुली जगह को कवर करने की अनुमति नहीं होगी। होटल व रेस्टोरेंट मालिक मेहमानों को खुली जगह पर रात नौ बजे से एक बजे तक ही खाना खिला सकेंगे। हालांकि शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी। होटल व रेस्तरां के सामने स्थित खुली जगह पर बनने वाले ये फूड कोर्ट सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही खोले जा सकेंगे।”

 

एनडीएमसी ने भेजा प्रस्ताव

गौरतलब है कि एनडीएमसी (NDMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,

“खुले में सिर्फ खाना परोसने और खिलाने की इजाजत होगी। फूड कोर्ट में खाना बनाने की अनुमति नहीं होगी। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को खुले में खाना परोसने के लिए पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस जल्द ही प्रस्ताव पर अपनी राय एनडीएमसी (NDMC) को भेजेगी। अभी यह प्रस्ताव कनॉट प्लेस के इनर सर्किल के लिए तैयार किया गया है।”