1 जनवरी 2023 से अब आप दिल्ली में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट फ्री में करा सकेंगे, जिसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए साल पर दिल्ली की जनता को यह बड़ा तोहफा दिया है। स्वास्थ्य विभाग के इस बेहद अहम प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली के निवासी सभी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में करा सकेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी,
“सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है। हेल्थकेयर बहुत महंगा हो गया है। बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते। इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी।”
सभी सरकारी अस्पतालों में 450 मेडिकल जांच नि:शुल्क की जाएंगी
गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 450 तरह की मुफ्त जांच कराने के स्वास्थ्य विभाग के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि अब तक मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 212 तरह की जांच मुफ्त किए जाते रहे और अब 450 तरह की जांच और मुफ्त होगी। इस सरकारी योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा।
सामान्य जरूरत के ज्यादातर टेस्ट मुफ्त होंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमोग्लोबिन टेस्ट, स्टूल टेस्ट, यूरिन, किडनी फंक्शन, लिवर फंक्शन, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड ग्लूकोज जैसे सैकड़ों टेस्ट अब दिल्ली के सरकारी अस्पताल में मुफ्त होंगे। वर्तमान में दिल्ली सरकार के अंतर्गत 39 अस्पताल, 31 पॉली-क्लिनिक, 520 मोहल्ला क्लिनिक का संचालन होता हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में दिल्ली के एक लाख से ज्यादा लोगों ने फ्री मेडिकल जांच का लाभ उठाया हैं।