राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन अपने यहां आने वाले सैलानियों के लिए एक ऐप विकसित करने की प्रक्रिया में है, जो टिकट की प्रक्रिया को बेहद आसान और सरल बना देगा। प्रशासन ने दावा किया है कि इस ऐप को साल 2023 में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस ऐप के आने से चिड़ियाघर में आने वालों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की कठिन प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा। चिड़ियाघर घूमने के इच्छुक लोग घर बैठे इस ऐप के जरिए आसानी से टिकट बुक करा सकेंगे। इस ऐप में और भी कई फीचर हैं जो आपकी टिकटिंग प्रक्रिया को आसान बना देंगे।
टिकट बनाना आसान हो गया
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन टिकटिंग की कठिन प्रक्रिया को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन आसान प्रक्रिया की तलाश में था। प्रशासन को भी इस बात की जानकारी भी थी कि दर्शनार्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया से टिकट लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वह टिकट काउंटर भी दोबारा नहीं खोलना चाहते हैं। यानी ऑफलाइन सिस्टम शुरू करने की बिल्कुल इच्छा नहीं है। ऐसे में वह बीच का रास्ता ढूंढ रहे थे। आखिरकार यह ऐप चिड़ियाघर प्रशासन की राह आसान कर देगा।
इस एप से 6 टिकट बुक हो सकेंगे एक बार में
चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा कि इस ऐप के अस्तित्व में आने के बाद दर्शकों को कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल, ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम के तहत एक बार में एक ही टिकट बुक किया जा सकता है, जबकि इस ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति एक बार में छह टिकट बुक कर सकता है। ऑनलाइन बुकिंग में भुगतान एक बड़ी समस्या है। इस समस्या को देखते हुए इस ऐप में फोन पे और गूगल पे की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं इस एप का नाम जू एप रखने का फैसला लिया गया हैं। ताकि लोगों को यह आसानी से मिल सके और सर्च मारा जा सके, बता दे कि दिल्ली चिड़ियाघर का नाम नेशनल जूलाजिकल पार्क है।