दिल्ली के इस रोड के व्यस्त फ्लाईओवर को क्रॉस करेगी मेट्रो की ये लाइन

डीएमआरसी जल्द फेज-4 में मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच एक नया मेट्रो कॉरिडोर बनाने बनाया जा रहा है। जिसे बनाने में डीएमआरसी के इंजीनियरो को झड़ौदा माजरा और जगतपुर गांव के मेट्रो स्टेशनों के बीच एक नए चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है।

क्योंकि यहां नया मेट्रो का नया कॉरिडोर बनाने पर मेट्रो लाइन आउटर रिंग रोड के एक व्यस्त फ्लाईओवर के ऊपर से होकर गुजरेगी। जोकि डीएमआरसी के इंजीनियरो के लिए एक नया चैलेंज है।

इस चैलेंज से निबटने के लिए अब डीएमआरसी जगतपुर गांव के सबसे व्यस्त गुर्जर चौक पर एलिवेटेड वायाडक्ट बना रहा है,जहां से अब मेट्रो होकर गुजरेगी। बता दें कि मेट्रो का यह वायाडक्ट जमीन से 14 मीटर की ऊंचाई पर होगा, वहीं इसकी फ्लाईओवर से ऊंचाई लगभग 6 मीटर तक होगी। ताकि नीचे से गुजर रहे वाहनों की आवाजाही पर किसी तरह का कोई असर ना पड़े।

इसके साथ ही वायाडक्ट का करीब 34 मीटर लंबा हिस्सा फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरेगा।जिसके लिए फ्लाईओवर के दोनों छोर पर पिलर्स खड़े करके उनके बीच टी-गर्डर लगाई जाएंगी।टी-गर्डर लगाई जाने के बाद उनके ऊपर वायाडक्ट बनाया जाएगा। यह फ्लाईओवर ट्रैफिक मे बहुत ही व्यस्त है। इसके ट्रैफिक के मूवमेंट पर ज्यादा असर ना पड़े इसलिए रात के वक्त मे गर्डर लॉन्च किए जाएंगे।

वहीं काम की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर के दोनों तरफ पिलर बनाने का काम पूरा हो चुका है। फ़िलहाल अभी पियर कैप्स लगाने का काम चल रहा है। यह काम पूरा होते ही गर्डर लगाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

डीएमआरसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि, फ्लाईओवर के ऊपर से मेट्रो की एलिवेटेड लाइन के वायाडक्ट को निकालना हमेशा से ही इंजीनियरिंग के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम कर रहा है। इससे पहले भी मेट्रो के फेज-1 से लेकर फेज-3 तक डीएमआरसी ने दिल्ली के कई व्यस्त और बड़े फ्लाईओवर्स के ऊपर वायाडक्ट बनाए हैं।

धौला कुआं, मथुरा रोड पर ओखला फ्लाईओवर के ऊपर से निकल रही मेजेंटा लाइन और कड़कड़डूमा फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही ब्लूलाइन के वायाडक्ट भी इसी प्रकार से बनाए गए थे।