हर साल दिल्ली की ठंड कड़कड़ाने वाली होती है लेकिन इस साल 2022 में दिल्ली की ठंड में परिवर्तन देखने को मिल रहा है आधा दिसंबर भी बीत चुका है लेकिन इस साल की ठंड दिल्लीवासियों पर खास असर डालने में नाकाम है। वही बीते शुक्रवार को इस साल की ठंड का सबसे कम तापमान नापा गया है और प्रदूषण स्तर भी खराब हो रहा है। अब ये अनुमान लगाया जा सकता है की दिल्लीवासियों को वैसी ठंड का सामना करना पड़ सकता है जिसकी उन्हें उम्मीद है। IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार-सोमवार को 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। ऐसा कहा गया है कि रविवार से ही कोहरा पड़ने की शुरुआत भी होगी। मौसम विभाग का पहले से ही अनुमान है कि अगले तीन दिन पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलेगी। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में ऐसी परिस्थितियां क्रिसमस के बाद बनने के आसार हैं।
क्या दिल्ली में बढ़ सकता है प्रदूषण?
वही प्रदूषण मापने वाली एजेंसियों के अनुसार, जैसे-जैसे हवा की रफ्तार घटेगी, हवा की गुणवता भी गिरती चली जाएगी। प्रदूषण का स्तर 17 दिसंबर को ‘बेहद खराब’ कैटिगरी में जा सकता है। फिर से सोमवार से तापमान में 1-2 डिग्री से बढ़ोतरी हो सकती है। वही दिल्ली में मसूरी और शिमला के तुलना में पारा ज्यादा नीचे जा रहा है। मसूरी में शुक्रवार को 10.5 डिग्री और शिमला में 10 डिग्री सेल्सियस सबसे कम टेंपरेचर रेकॉर्ड हुआ।
दिल्ली में क्यों नही दिखा कोहरा?
दिल्ली आमतौर पर कोहरे में डूबी रहती है लेकिन इस साल पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा में देर सही लेकिन दस्तक तो दे दी परंतु खोहरे ने दिल्ली में आधा दिसंबर बीत जाने पर भी दस्तक नही दी। वही इस विषय पर मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस बार या तो आया नहीं हैं और आया भी है तो काफी कमजोर है।
क्या इस साल होगा कड़कड़ाती ठंड के दर्शन?
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमी की वजह से राजधानी के आसपास कोई मौसमी सिस्टम नहीं बन रहा है। इसी कारण से हवाओं में ज्यादा नमी नहीं बढ़ी है। और न ही राजधानी में लोकल स्तर पर बादल बन पा रहे हैं। इसी के अभाव में कोहरा नहीं पड़ रहा है। अब देखना ये होगा की क्या इस साल दिल्ली की कड़कड़ती ठंड से दिल्लीवासियों की मुलाकात होगी या नहीं?