Delhi Boots Market: अगर आपको भी खरीदने के सस्ते और ब्रांडेड बूट्स तो जाइए दिल्ली के इन मार्केट्स में, मात्र 600 रूपए में मिल जायेगे फैशनेबल बूट्स

आप सब सच बताइए कि बिना बूट्स के सर्दी अच्छी नहीं लगती ना?यानी की इस फुटवियर के बिना कोई भी कपड़ा अच्छा नहीं लगता। लॉन्ग कोट जींस और उसके ऊपर फैशनेबल बूट्स आपके गेट-अप को एक नया लुक देते हैं। बूट्स कई तरह के होते हैं जैसे कुछ एंकल बूट्स, कुछ नी बूट्स, कुछ मिड लेंथ बूट्स, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, जूते बहुत महंगे हैं, और कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें कहाँ से प्राप्त करें। चलिए आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक से एक सस्ते और फैशनेबल जूते मिल जाएंगे। रंग और डिजाइन की चिंता न करें, यहां हर तरह की वैरायटी उपलब्ध है।

 

1) चोर बाजार (Chor Bazar)

चोर बाजार को लेदर वंडरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां आने के लिए आपको सुबह जल्दी उठना होगा, क्योंकि दोपहर तक यहां काफी भीड़ हो जाती है। इतना ही नहीं, यहां जूतों का भी काफी जखीरा है, ऐसे में आपको इन्हें ढूढ़ने में काफी समय लग सकता है। यहां के जूते बहुत सस्ते हैं (लेदर शूज की कीमत 900 रुपए से कम है), कोई भी डिजाइन या वैरायटी चुन लीजिए, आपको सभी बूट एक जैसे ही मिलेंगे। यहां आपको स्टीव मैडेन, जारा और वुडलैंड जैसे ब्रांड्स के हील्स और फ्लैट्स बूट्स मिल सकते हैं।

 

2) सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market)

सरोजिनी सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं बल्कि अपने जूतों के लिए भी मशहूर हैं। यहां आपको जूते-चप्पल, हील से लेकर सब कुछ मिल जाएगा, लेकिन एक चीज और है, जिसकी वजह से यहां ज्यादातर लड़कियां सिर्फ सर्दियों में ही आती हैं। हम बात कर रहे हैं बूट्स की जहां आपको लेदर से लेकर वेलवेट फैब्रिक के बूट्स नजर आएंगे। यहां जारा (Zara), एचएनएम (H&M) जैसे एक से एक वैरायटी के ब्रांड उपलब्ध हैं। हील्स हो या फ्लैट बूट्स, यहां सब कुछ आपको बेहद सस्ते में मिल जाएगा। यदि आप सौदेबाजी करना जानते हैं, तो आप और भी सस्ते जूते खरीद सकते हैं। यहां बूट्स की कीमत 800 रुपए से शुरू होती है।

 

3) पहाड़गंज (Pahadganj)

पहाड़गंज चमड़े के सामान के लिए स्वर्ग है। यहां आपको लेदर शूज की कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी। छोटी-छोटी गलियों में कई दुकानें हैं जहां जूतों की कई दुकानें मौजूद हैं। जैसे ही आप इन दुकानों पर जाएंगे, आपको शेल्फ पर जूते इतने पसंद आएंगे कि आप बैग में सब कुछ ले जाना चाहेंगे। यहां बूट्स की कीमत 1000 रुपए से शुरू होती है।