राजधानी दिल्ली के इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर 10 दिसंबर 2022 की सुबह से ही हालात बिगड़ने लगे है। यहां पर भीड़ इतनी अधिक हो गई गई थी कि एयरपोर्ट में एंट्री, बैगेज चेक-इन (baggage Check In) और सिक्योरिटी चेक के लिए 3 से 4 घंटे लगने की शिकायतें सोशल मीडिया पर इतनी आ गई है, जैसे कोई सैलाब आ गया हो। लोग बागो की फ्लाइट्स तक छुटने लगी और यह वाक्या 14 दिसंबर 2022 तक चलता रहा। सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्थिति संभालने के लिए खुद 2 बार एयरपोर्ट आना पड़ा हैं। दोबारा से ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए सरकार के साथ दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और CISF भी सक्रिय हो गई हैं। एयरपोर्ट पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे है, जिससे भिड़ न लगे, वही एंट्री गेट की संख्या में इजाफा किया गया । यात्रियों से कहा गया है कि वे एक हैंडबैग लेकर ही आएं। इसे के साथ स्टाफ भी बढ़ा दिए गए है। इसका असर ये हुआ कि एंट्री गेट का टाइम आधे घंटे से घटकर 5 मिनट आ गया हैं।
सरकार के द्वारा उठाए गए कदम
CISF के 140P जवानों की तैनाती और की जायेगी, किंतु जरूरत 2400 की बताई गई थी।
टर्मिनल-3 में गेटों की संख्या 16 से बढ़ाकर 18 कर दी गई,ताकि भीड़ जमा न हो। आने वाले समय यह 20 होगी।
T-3 टर्मिनल के सिक्योरिटी चेक एरिया में 5 नई एक्स-रे मशीनें लगाईं गई हैं। अब 18 मशीनें है कुल।
एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को नए और बड़े साइन बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया है, ताकि भीड़ होने की स्थिति में पैसेंजर्स आसानी से निकल सकें।
DIAL से उन्नत 3D बैगेज स्कैनर, ज्यादा ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) खरीदने और लगाने के लिए कहा गया है।
इमिग्रेशन काउंटर और सुरक्षा जांच लाइनें भी बढ़ाई जा रही हैं। इससे बोर्डिंग में लगने वाला वक़्त पहले से कम होगा।
DIAL ने इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस से कहा है कि वे अपनी कुछ उड़ानों को टर्मिनल-1 और 2 पर शिफ्ट करें। पहले T-3 से एक घंटे में एवरेज 22 फ्लाइट्स उड़ान भर रही थीं, जिन्हें घटाकर 19 कर दिया गया है।