आयकर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रिफंड लगातार जारी किए जा रहे हैं। पिछले दिनों आयकर विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि करदाताओं को अब तक 2.15 लाख करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया जा चुका है। करदाताओं को अप्रैल से ही रिफंड राशि जारी की जा रही है। आपका रिफंड अभी तक आया है या नहीं, यह जानने के लिए आपको रिफंड स्टेटस चेक करना होगा। वहीं अगर आपको भी इनकम टैक्स रिटर्न नहीं मिला हैं, तो इसके पीछे का कारण हो सकता हैं, पिछले आईटीआर फाइलिंग की आउटस्टैंडिंग डिमांड पेंडिंग होने पर टैक्स रिफंड में देरी हो जाती है।
रिटर्न जारी कर रहा आयकर विभाग
मिली जानकारी के मुताबिक अगर आईटीआर फाइल (ITR Filing) करने के बाद किसी तरह का रिफंड किया जाता है, तो उसे आयकर विभाग की ओर से आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। इसके तहत आयकर विभाग लगातार रिफंड जारी कर रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक सरकार ने करदाताओं को 2.15 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। रिफंड का यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 66.92 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले आठ अक्टूबर 2022 तक करदाताओं को रिफंड के तौर पर 1.53 लाख करोड़ रुपये जारी किए गए थे।
कैसे चेक करे अपना रिफंड स्टेटस
1) सबसे पहले टैक्सपेयर इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट http://www.incometax.gov.in पर जाएं।
2) अब PAN, आधार नंबर या यूजर यूजर आईडी दर्ज करने के बाद पासवर्ड से लॉगइन करें।
3) यहां ई-फाइल ऑप्शन के अंतर्गत इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं। इसके बाद व्यू फाइल्ड रिटर्न का ऑप्शपन सिलेक्ट करें।
4) अब फाइल किया गया लेटेस्ट आईटीआर चेक करें और व्यू डिटेल्स पर जाएं।
5) यहां आपका रिफंड स्टेटस दिखाई देगा। इसमें आपको किस दिन रिफंड जारी हुआ वो तारीख या किस तारीख को रिफंड जारी होगा, यह जानकारी मिल जाएगी।