Delhi MCD Election: भले ही MCD चुनाव में AAP ने जीत हासिल की हो, मगर मेयर चुनाव में BJP कर सकती है ‘खेला’

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 4 दिसंबर 2022 को हुआ था। वहीं 7 दिसंबर 2022 बुधवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुरुआती रूझानों में कभी बीजेपी (BJP) तो कभी आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही थी। इस बार मैदान में कुल 1,349 उम्मीदवार थे। दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मार ली है।आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटें जीतकर बहुमत पाकर यह चुनाव भी जीत लिया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 104 सीटें हासिल की हैं। कांग्रेस (Congress) ने नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है और वहीं तीन सीटों पर।निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली हैं। आप की एतिहासिक जीते के बाद भी मेयर उसी का बने उसकी पुष्टि नहीं हैं। मेयर चुनाव में बीजेपी खेला कर सकती है।इसका कारण यह हैं एमसीडी चुनाव में दल बदल कानून लागू नही होता। जिससे मेयर चुनाव में निगम पार्षद आसानी से क्रॉस-वोटिंग कर सकते हैं। वहीं बीजेपी ने यह भी दावा किया है कि मेयर चुनाव में उन्हीं की सरकार बनेगी।

 

2014 में हो चुका है यह खेला

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक जिस खेला की बात की जा रही है। वह 2014 के डेप्युटी मेयर के चुनाव में खेला जा चुका है। उस वक्त बीजेपी साउथ कॉर्पोरेशन में सत्ता में थी परंतु कांग्रेस के पार्षद प्रवीण राना डेप्युटी मेयर का चुनाव जीतने में कामयाब हो गए थे। 7 दिसंबर 2022 बुधवार को एमसीडी (MCD ) चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इशारा किया कि मेयर का चुनाव अब भी बचा हुआ है। अमित मालवीय ने चंडीगढ़ नगर निगम के बारे में कहा, जहां बीजेपी की प्रतिद्वंद्वी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं लेकिन मेयर बीजेपी का है।

 

बीजेपी नेताओं ने किया इशारा

वहीं बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसी तरह के प्रश्न के जवाब का उत्तर देते हुए दावा किया है कि शहर में एक बार फिर उनकी पार्टी का मेयर होगा। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कहते हैं, ‘कुछ भी हो सकता है।’ वहीं आम आदमी पार्टी को भी यह पता है कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है।