राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के दोनों टर्मिनलों टर्मिनल -2, टर्मिनल -3 इन दोनो पर इन दिनों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चेक-इन के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस स्थिति में किसी व्यक्ति को अगर घरेलू फ्लाइट पकड़नी है, तो उसे करीबन दो घंटे पहले पर एयरपोर्ट पहुंचना होगा। वहीं एयरपोर्ट पर भिड़ से निवारण के लिए व्यस्त घंटों में उड़ानें कम करने पर बातचीत की जा रही है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार इस विषय में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय घरेलू विमान कंपनियों के साथ चर्चा कर रहा है, उन्होंने बताया कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अन्य पहलुओं के अलावा यात्रियों की आवाजाही और सामान जांच चौकियों का निरीक्षण किया।
फ्लाइट की उड़ानों की संख्या में हो सकती है कमी
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। जिसके अंदर तीन टर्मिनल – टी1, टी2 और टी 3 हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कुछ घरेलू सेवाएं टी3 से संचालित होती हैं। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि तीनों टर्मिनल पर व्यस्त घंटों के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ चर्चा भी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इन घंटों के दौरान टर्मिनल 3 पर 14, टर्मिनल 2 में 11 और टर्मिनल 1 से आठ उड़ानें ऑपरेट करने की कोशिश की जा रही है। इस प्रस्ताव का पूरा ब्यौरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है। वैसे व्यस्त घंटे सुबह और शाम के होते है।
कार्य पर किया जा रहा गंभीरता से काम
गौरतलब है कि इस विषय में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से हवाले यह पता चला है कि सीआईएसएफ (CISF) जवानों की रिक्त जगह को भरने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ इमिग्रेशन जोन की समस्या पर भी मंत्रालय काम कर रहा है। इन दोनों मामलों में जल्द सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।