राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) चुनाव में पूर्ण बहुत लेकर एमसीडी में अपना कब्जा जमा लिया है और बीजेपी (BJP) के 15 साल के सत्ता को उखाड़ फेका हैं। अब बीजेपी (BJP) विपक्ष को भूमिका निभायेगी। नगर निगम चुनाव (MCD) में खास बात यह हुई है कि राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार किन्नर निगम पार्षद को चुना गया है। सुल्तानपुरी के वार्ड नंबर 45 से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार किन्नर बॉबी ने जीत हासिल की है। नगर निगम चुनाव (MCD) में बॉबी किन्नर ने कांग्रेस के वरुणा ढाका को 6,714 मतों से हराया था। बॉबी किन्नर आज भले ही पहले किन्नर पार्षद बन गए हों, लेकिन उनकी पहचान समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में कई वर्षों से है। जीत पर न्यूज 18 ने बातचीत की जिस दौरान उन्होंने अपनी चीजों को विस्तार से बताया।
बॉबी किन्नर से पहला सवाल यह किया गया, आप दिल्ली की शायद पहली किन्नर पार्षद हैं, आपको बधाई।
जवाब में वह कहती है,
“जी बहुत बहुत धन्यवाद। दिल्ली के बाहर तो ट्रांसजेंडर पार्षद हुए हैं लेकिन मैं किन्नर हूं और दिल्ली की पहली किन्नर पार्षद हूं।”
दूसरा सवाल यह पूछा जाता है, एमसीडी पार्षद के लिए चुनाव लड़ने की शुरुआत कैसे हुई?
जवाब में वह कहती है,
“मैं अन्ना हजारे (Anna Hazare) आंदोलन से जुड़ी हुई थी। 2011 में पहला अन्ना हजारे आंदोलन दिल्ली में हुआ था तो मैं उसका सक्रिय हिस्सा थी। उसके बाद जब आम आदमी पार्टी बनी तो मैंने पार्टी ज्वॉइन की और बतौर आप कार्यकर्ता (AAP Worker) काम कर रही थी। इसके साथ ही लंबे समय से समाजसेवा (Social Work) कर रही हूं। मेरे सामाजिक कार्य और बतौर कार्यकर्ता काम को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने मुझे सुल्तानपुरी वार्ड नंबर 45 से टिकट दिया और लोगों के अपार सहयोग से मैं चुनाव जीत गई।”