अपने यह किस्से अक्सर बस या फिर ट्रेनों में सुने होंगे की लोग बिना टिकट यात्रा करते है, फिर जब चेकिंग की जाती है, तो वह पकड़े जाते है और उनसे फाइन वसूला जाता है।परंतु अपने यह कभी सुना है कि दिल्ली मेट्रो में लोग बिना टिकट सफर करते है? चलिए हम बताते हैं। राजधानी दिल्ली को धड़कन और आन-बान-शान कही जाने वाली मेट्रो में भी लोग बिना टोकन के यात्रा करते हैं। यह हालत तो तब है, जब एंट्री डोर बिना टोकन या कार्ड के नहीं खुलता अगर खुलता होता तो पता नहीं क्या होता। वहीं यह भी है, जो लोग बिना टोकन या स्मार्ट कार्ड के मेट्रो में फ्री में यात्रा कर रहे है, प्रशासन उससे दंड के रूप में वसूली भी करता होगा। इस वर्ष बिना टिकट के सफर करने वाले यात्रियों से दिल्ली मेट्रो ने करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसका खुलासा एक राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) के जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से दिया गया है।
राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) के जरिए मांगी गई जानकारी
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक पब्लिक प्रोटेक्शन मूवमेंट ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक जीशान हैदर ने राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) लगाकर मेट्रो से पूछा था कि दिल्ली मेट्रो ने कितने यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा है। वहीं इसी क्रम में दूसरा सवाल यह भी पुछा गया था कि पकड़े गए टिकट यात्रियों से कितना जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कितना राजस्व कमाया है। राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) में पूछे गए इन सवालों के जवाब में 25 नवंबर 2022 को दिल्ली मेट्रो की तरफ से डिटेल में एक ब्यौरा दिया गया था। जिसमें इस वर्ष जनवरी से लेकर सितंबर तक बिना टिकट का यात्रा कर रहे यात्रियों से वसूले गए जुर्माने की रकम 2960750 बताई गई है।
करीब 30 लाख रुपये की हुई वसूली
गौरतलब है कि पिछले गत वर्ष दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों से 18 लाख 69790 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया था। वहीं इस वर्ष अब तक सिर्फ 9 महीने में सबसे ज्यादा बिना टिकट के यात्री पकड़े गए हैं। जिनसे रिफार्ड करीबन 30 लाख रुपये की वसूली की गई है। इस वर्ष के अंत तक में यह रकम 35 लाख से 40 लाख के बीच पहुंचने के कयास लगाए जा रहे है।
इस वर्ष प्रति माह वसूली गई रकम (रुपयों में)
जनवरी- 166270
फरवरी- 257400
मार्च- 317330
अप्रैल- 335140
मई- 337610
जून- 368290
जुलाई- 405730
अगस्त- 394290
सितंबर- 378690
कुल- 29,60750